पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि, सुबह से था सस्पेंस

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि, सुबह से था सस्पेंस

नई दिल्ली। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है। तिहाड जेल के डीजी ने अब शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे पहले सुबह तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की खबर को अफवाह बताया था और कहा था कि उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सुबह न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीटर एकाउंट से सिवान से पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के निधन की खबर दी थी लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के निधन की खबर का खंडन किया।

जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की खबर को अफवाह बताते हुए कहा था कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हालत गंभीर है और उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। जेल प्रशासन ने जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों को अफवाह बताया गया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्वीट के लिए खेद जताया।

वहीँ अब तिहाड़ जेल के डीजी की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर शहाबुद्दीन के निधन की जानकारी दी गई। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है।

शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे और उन पर कई मुकदमे विचाराधीन थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital