मध्य प्रदेश: विधानसभा की कार्यवाही सूची में फ्लोर टेस्ट का ज़िक्र नहीं
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन कमलनाथ सरकार का विश्वास मत परीक्षण (वोट ऑफ कॉन्फिडेंस) नहीं होगा। विधानसभा की कार्यवाही सूची में फ्लोर टेस्ट का कोई ज़िक्र नहीं है।
विधानसभा की कार्यवाही की लिस्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा।
इससे पहले 16 मार्च को शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि विश्वास मत का परीक्षण का फैसला कल (सोमवार) सदन में ही लिया जायेगा।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को भेजे एक पत्र में कहा कि ‘मैं इस बात को समझता हूं कि सरकार अपना विश्वास सदन में गवा चुकी है, सरकार को बजट सत्र के पहले और अभिभाषण के बाद बहुमत हासिल करना होगा।’
राज्यपाल लालजी टंडन के पत्र से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राज्यपाल को से मुलाकात में एक पत्र सौंपा था, इस पत्र में सीएम कमलनाथ ने लिखा था कि मैं बहुमत परीक्षण के लिए तैयार हूं, लेकिन उसके पहले सभी विधायकों को स्वतंत्र कराया जाए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर विधायकों को सुरक्षित भोपाल भेजने की अपील की थी।
वहीँ फ्लोर टेस्ट की तैयारी के मद्देनज़र कांग्रेस ने जयपुर से अपने सभी विधायकों को आज जयपुर से भोपाल बुला लिया। माना जा रहा है कि गुड़गांव में रुके बीजेपी विधायक भी आज देर रात तक भोपाल पहुँच जाएंगे। फिलहाल सभी की निगाहें बेंगलुरु में रुके बागी विधायकों पर टिकी हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बागी विधायको में से 9 विधायकों को वापस लाने की तैयारी चल रही है।