राज्यपाल से मिले कमलनाथ, विधायक दल की बैठक में कहा ‘जीत हमारी ही होगी’
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन पहुंचे। माना जा रहा है कि कमलनाथ कल से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे हैं।
राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि ‘मुझे गवर्नर का फोन आया था, उन्होंने मुझे राज्य विधानसभा के सुचारू कामकाज पर चर्चा करने के लिए मिलने के लिए यहां बुलाया था। मैंने राज्यपाल से कहा कि मैं फ्लोर टेस्ट के बारे में कल स्पीकर से बात करूंगा। इसके (फ्लोर टेस्ट) बारे में स्पीकर द्वारा तय किया जाएगा।’
कमलनाथ ने कहा कि ‘मैंने राज्यपाल को बताया है कि मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं और जिन विधायकों को बंदी बनाया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। मैं (फ्लोर टेस्ट)के विषय में कल स्पीकर से इस बारे में बात करूंगा।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर कहा कि हम सब एकजुट हैं और अंततः जीत हमारी ही होगी।
कमलनाथ ने कहा है कि ‘बीजेपी द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक रूप से पैदा किए गए संकट के इस दौर में जीत हमारी होगी, हर हाल में होगी, हम सब एकजुट हैं। लोकतंत्र की रक्षा और प्रजातंत्रिक मूल्यों के लिए हमारा मनोबल शीर्ष पर है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पूछते है कि “मैं संकट के इस दौर में भी मुस्कुरा क्यों रहा हूं” तो वो इसलिए कि हमारी हर हाल में जीत होगी, हम सब एकजुट है, मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है और मेरी मुस्कुराहट के पीछे आप सबके चेहरों पर दिख रही मुस्कुराहट है।’
कमलनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक जयपुर गए हैं, हमने उन्हें बंधन में नहीं भेजा, हमने उन्हें इसलिए भेजा कि वो एक परिवारिक माहौल में एक साथ रहे। हमारे विधायक वहां घूमते रहे, मोबाइल का उपयोग करते रहे बगैर रोक-टोक के। वहीं बीजेपी के नेता दिल्ली के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू में आज भी बंधक बनाकर रखे हुए हैं, उन्हें परिवार तक से बात करने की इजाजत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्यों उन्हें भोपाल नहीं लाया जा रहा है? हमसे कहा जा रहा है कि ‘फ्लोर टेस्ट करवाईए, तो कैसा फ्लोर टेस्ट? पहले बंधक विधायकों को स्वतंत्र तो करिए, उन्हें भोपाल तो लाइए।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बीजेपी के भी 21 विधायक अगर बंधक बना लिए जाए तो क्या फ्लोर टेस्ट संवैधानिक होगा?’ कमलनाथ ने कहा कि ‘पिछले 15 माह में हमने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया, मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया। बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार के घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले थे. इसलिए बीजेपी हमें अस्थिर करने की साजिश रच रही है।’
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक, कांग्रेस नेता हरीश रावत के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, सांसद श्री विवेक तन्खा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी एवं श्री अरुण यादव उपस्थित थे।
वहीँ कल से आज से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र के लिए जारी की गई विधानसभा की कार्यवाही की सूची में फ्लोर टेस्ट का ज़िक्र न होने के कारण क्लफ्लोर्ण टेस्ट की संभावनाएं न के बराबर हैं। माना जा रहा है कि कल बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव सदन में पारित होगा।
हालाँकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी कल ही फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है। सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर आज बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से भी मुलाकात की थी। ;