पश्चिम बंगाल में आज 5वें चरण का चुनाव, कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

पश्चिम बंगाल में आज 5वें चरण का चुनाव, कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इतना ही नहीं चुनाव में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है।

कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन:

नई गाइडलाइन में पश्चिम बंगाल में शेष रहे तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार के समय में कटौती कर दी गई है। अब मतदान से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे पहले तक 48 घंटे पहले प्रचार रोके जाने का नियम था।

इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। जबकि पहले रात 10 बजे तक की अनुमति थी।

पश्चिम बंगाल अब तक चार चरणों के लिए मतदान हो चूका है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को राज्य की 45 सीटों पर मतदान होगा। वहीँ छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती दो मई को होगी।

मास्क और सेनेटाइजर का करना होगा इंतजाम:

इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने यह निर्देश भी दिया है कि किसी भी सभा या रैली आदि में भाग लेने वाले सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराना आयोजक की जिम्मेदारी होगी। इसका खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। चुनाव खर्च तय सीमा में ही होना चाहिए।

आयोग ने यह भी कहा कि प्रचार के दौरान सभी दलों के स्टार प्रचारक, नेता, प्रत्याशी खुद व उनके समर्थक मास्क पहनेंगे और जनता के लिए उदाहरण पेश करेंगे। उन्हें सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा और सुरक्षित दूरी का भी पालन करना होगा। जरूरत होने पर भीड़ नियंत्रण के उपाय भी करना होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital