पुलवामा हमले की दूसरी बरसी: किसानो ने शहीद जवानो को दी श्रद्धांजलि, केंडल मार्च निकाला

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी: किसानो ने शहीद जवानो को दी श्रद्धांजलि, केंडल मार्च निकाला

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 80वे दिन आज किसानो ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए केंडल मार्च निकाला।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानो ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए बड़ी तादाद में कैंडल मार्च में भाग लिया।

तीनो बॉर्डर पर आयोजित किये गए कैंडल मार्च में बड़ी तादाद में किसानो ने भाग लिया। इससे पहले किसानो ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा।

वहीँ इससे पहले आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने क़ानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।

उत्तर प्रदेश में चार किसान पंचायतो को संबोधित करेंगी प्रियंका:

कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाये हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में कांग्रेस ने यूपी में कई किसान पंचायतें आयोजित करने का एलान किया है।

अभी हाल ही में सहारनपुर में किसान महापंचायत के बाद अब कांग्रेस एक ही सप्ताह में चार किसान पंचायतो का आयोजन करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह कांग्रेस बिजनौर जिले के चांदपुर,मेरठ, मथुरा और मुजफ्फरनगर जिले में किसान पंचायत का आयोजन करेगी। इन किसान पंचायतो को कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital