महापालिका चुनाव से पहले एनसीपी ने बीजेपी को दिया झटका, 31 पार्षद एनसीपी में शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से से बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए उसके 31 नगर सेवको को एनसीपी में शामिल कराया है।
महापालिका चुनाव से पहले नगर सेवको का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी से एनसीपी में आये एकनाथ खड़से से अपने प्रभाव वाले भुसावल के करीब 31 नए-पुराने नगरसेवको के लिए एनसीपी में शामिल होने का रास्ता बनाया। इनमें 18 वर्तमान और 13 पुराने नगरसेवक शामिल हैं।
एनसीपी में शामिल होने वाले नगरसेवकों के परिवार के सदस्य भी एनसीपी में शामिल हुए हैं। एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में इनको पार्टी में शामिल कराया गया।
बीजेपी छोड़ने के बाद एकनाथ खड़से ने एलान किया था कि वे समय आने पर बीजेपी नेताओं की सीडी जारी करेंगे। ईडी की जांच झेल रहे एकनाथ खड़से ने महाराष्ट्र में बीजेपी को तहस नहस करने का भी दावा किया था।
एकनाथ खड़से ने कहा था कि बीजेपी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनने का झूठ सपना दिखाकर शांत कर दिया जाता है। अब एकनाथ खड़से का कहना है कि वे जल्द ही कुछ और बीजेपी नेताओं को एनसीपी में शामिल कराएँगे।