गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए पहुंचे किसान यूनियनों के नेता
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानो के भारत बंद का देशभर में मिलाजुला असर देखने को मिला। वहीँ सरकार और किसानो के बीच पांच बार बातचीत होने के बाद भी मामला हल नहीं होने के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ किसान यूनियनो के प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है।
बैठक के स्थान को लेकर सस्पेंस:
पहले यह बैठक नार्थ ब्लॉक में रखी गई थी लेकिन अंतिम समय पर बैठक के स्थान में परिवर्तन करते हुए इस बैठक को गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर आयोजित किये जाने का संदेश किसान नेताओं को दिया गया। जिससे पहले कि किसान नेता बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच पाते,एक बार फिर बैठक के स्थान में परिवर्तन किया गया और अब बताया जा रहा है कि यह बैठक पूसा संस्थान में रखी गई है।
बैठक के स्थान को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से जब बैठक के स्थान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे। हम अपने लोगों से बात कर रहे हैं कि कहां बैठक होनी है, जहां होगी हम वहीं जाएंगे।
वहीँ अब खबर आ रही है कि किसान यूनियनों के नेताओं को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में ले जाया गया है। यहीं किसानो और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक होगी।
किसानो की मांगे माने सरकार: हुड्डा
गृह मंत्री अमित शाह और किसानो के बीच होने वाली बैठक से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कल बैठक होने वाली है, मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि किसान की बात माने क्योंकि उनकी मांग जायज़ है। बता दें कि किसानो और सरकार के बीच छठवें दौर की बातचीत कल 9 दिसंबर को होनी है।
किसानो के हित में जो भी होगा वह सरकार करेगी: खट्टर
इससे पहले आज दिन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से जो बातचीत चल रही है उस बातचीत में कुछ किसान अपने बातों पर अड़े हुए हैं और बहुत से किसान चाहते हैं कि उस कानून में संशोधन किया जाए। ऐसे अलग-अलग मत चल रहे हैं, हमने अपने सुझाव दिए हुए हैं। किसानों के हित में जो भी बात होगी वो केंद्र सरकार करेगी।
हां या ना में जबाव मांगेंगे किसान:
आज गृहमंत्री अमित शाह से किसानो की बैठक को अहम माना जा रहा है। कल सरकार और किसानो के बीच होने वाली बैठक से पहले आज हो रही इस बैठक को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीँ किसानो ने बैठक से पहले कहा कि वे गृह मंत्री अमित शाह से सिर्फ हां या ना में बात करना चाहेंगे।
किसान नेता रुदरु सिंह मानसा ने कहा कि हम सरकार के साथ पांच बार बात कर चुके हैं। हमारी मांगो के बारे में सरकार को पता है। हमारी पहली मांग कृषि कानूनों को रद्द करने की है। हम गृहमंत्री से इसी मांग पर हां या ना में जबाव मांगेंगे।