पड़ताल: फ़र्ज़ी है ये खबर “महिलाओं को 0% व्याज पर मिल रहा 5लाख का लोन”
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल पीएम मोदी के फोटो लगे हुए कुछ पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं। इन पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार की एक योजना के तहत महिलाओं को जीरो व्याज पर पांच लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है। यह खबर पूरी तरह फ़र्ज़ी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे भ्रामक पोस्टो में आत्मनिर्भर भारत और पीएम धन लक्ष्मी योजना का नाम लेकर पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं। इसी तरह के मिलते जुलते पोस्टो में कहा जा रहा है कि अगर आप एक महिला हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं तो पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत सरकार पांच लाख रुपये का ज़ीरो परसेंट पर लोन दे रही है।
ऐसे भ्रामक पोस्टो के आवेदन के लिए नीचे एक लिंक भी शेयर किया गया होता है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने अपनी ओर से इसका खंडन जारी करते हुए स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया है।
दावा: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक लोन प्रदान किया जाएगा#PibFactCheck: यह दावा #Fake है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है| pic.twitter.com/alE35AFZDD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 12, 2020
सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना चलन ने नहीं है और न ही शुरू की गई है। पीआईबी ने आगाह किया है कि ऐसे भ्रामक पोस्टो के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक न करें नहीं तो आपका बैंक एकाउंट खाली हो सकता है।