पुलिस की वर्दी पहनकर धमकाने वाले शख्स की सच्चाई आयी सामने

पुलिस की वर्दी पहनकर धमकाने वाले शख्स की सच्चाई आयी सामने

नई दिल्ली। खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर और पुलिस की वर्दी पहनकर वीडिओ वायरल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपने वायरल वीडियो में इस व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और वीडियो में कहा कि उसे गृह मंत्रालय से गोली मारने का आदेश मिला है।

इस व्यक्ति ने अपने वीडियो में दावा किया था कि जो मुझे पत्थर मारेगा मैं उसे गोली मार दूंगा। इतना ही नहीं वीडियो में शख्स यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि जो पत्थर मुझे मारा जाएगा मैं उसे राम मंदिर में लगाउंगा।

अब इस व्यक्ति की सच्चाई सामने आ गई है और इसे गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राकेश त्यागी बताया गया है और वह उत्तम नगर का रहने वाला है। यह व्यक्ति साल 2014 से पहले दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल हुआ करता था लकिन अज्ञात कारणों से इसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी।

आरोप है कि राकेश त्यागी ने जामिया में हुई हिंसा के बाद त्यागी ने अपनी कार में बैठकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में राकेश त्यागी ने खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताते हुए गृह मंत्रालय का हवाला देते हुए दावा किया था कि उसे आदेश मिला है कि वह पत्थर मारने वालो को शूट कर दे।

इस मामले की शिकायत सायबर सेल को मिलने के बाद पुलिस ने राकेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धाराएं होने के चलते उसकी जमानत हो गई. राकेश का मोबाइल फोन, लैपटॉप और सब-इंस्पेक्टर की वर्दी भी जब्त कर ली गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital