नंदीग्राम मामले में मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक पर गिरी गाज
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है।
चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के पद से हटाया और उन्हें निलंबित किया। चुनाव आयोग ने कहा कि “जेड+ प्रोटेक्टी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा निदेशक के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह में उनके खिलाफ आरोप तय होना चाहिए।
वहीँ इससे पहले आज राज्य के पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले के दावे को नकार दिया है।
ममता का नाटक बेनकाब हो गया है: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनका ये नाटक बहुत दिन नहीं चलेगा। लोग ममता जी को पहचान गए हैं कि उन्होंने 10 साल क्या किया और अभी वो क्या कर रही हैं?जिस सहानुभूति को प्राप्त करने के लिए उन्होंने ये नाटक रचा वो बेनकाब हो गया है और आने वाला समय बताएगा कि ममता जी कहां रहेंगी।
वहीँ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश की जनता जान गई है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ। इस पर चुनाव आयोग ने भी आज ये घोषणा कर दी कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है यह सिर्फ एक दुर्घटना थी।
घायल बाघ सबसे खरनाक जानवर है: ममता
वहीँ इससे पहले आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के गांधी मूर्ति से हाज़रा तक व्हीलचेयर पर रोड शो किया। रोडशो के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर लोग हमें वोट देते हैं तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र उनके पास लौट आए। मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं व्हील चेयर पर टूटे पैर के साथ प्रचार करूंगी..खेला होबे। एक घायल बाघ सबसे खतरनाक जानवर है।