बंगाल में बीजेपी को झटका: शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी ने छोड़ी भाजपा

बंगाल में बीजेपी को झटका: शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी ने छोड़ी भाजपा

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम वाली तीसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा छोड़ने का एलान किया है। दोनों ही पिछले साल तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम न आने के बाद दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया, साथ ही एलान किया कि वे भविष्य के बारे में जल्द फैसला लेंगे।

शोभन चटर्जी पश्चिम बंगाल की बेहाला पूर्व से भारतीय जनता पार्टी से टिकिट मिलने को लेकर आश्वस्त बैठे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर अभिनेत्री पायल सरकार को टिकट दे दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आने के बाद फिलहाल शोभन चटर्जी के चुनाव लड़ने की संभावनाएं भी समाप्त हो गई हैं। गौरतलब है कि आज भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम वाली तीसरी लिस्ट जारी की है।

बीजेपी द्वारा जारी की गई तीसरी लिस्ट में तीसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों और चौथे चरण के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। वहीँ माना का रहा है कि आज आई बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट से कई बीजेपी नेताओं को झटका लगा है। टिकिट की उम्मीद लगाए बैठे कई बीजेपी नेताओं को निराशा हाथ लगी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital