हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का एलान, पढ़िए- कब होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का एलान, पढ़िए- कब होगा मतदान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा, वहीँ 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

इससे पहले कयास लगाए जाए रहे थे कि चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के विधानसभा चुनाव का भी एलान कर सकता है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के चुनाव का एलान किये जाने के बाद अब संभावना है कि दिवाली के बाद गुजरात के चुनाव का भी एलान किया जायेगा।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 है वहीँ गुजरात प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म होने में 6 महीने शेष रहने के साथ ही विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं।

2017 में गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को चुनाव कराया गया था। हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 9 नवंबर को चुनाव संपन्न हुआ था और प्रदेश के चुनाव परिणाम के लिए एक महीने तक इंतजार करना पड़ा था।

हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख का एलान किये जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और ऐसे में प्रदेश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है। हम पूरा सहयोग करेंगे और बहुत जोरदार अभियान प्रदेश में आपको देखने को मिलेगा तथा निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital