ब्रेकिंग: ईडी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाही, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या गिरफ्तार

ब्रेकिंग: ईडी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाही, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाही करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अवैध खनन मामले में की गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह गिरफ़्तारी रायपुर से की गई है।गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सौम्या को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

बताया गया कि ईडी ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। इससे पहले अक्टूबर में ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि “जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।”

इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital