डा कफील की पत्नी शबिस्ता का आरोप, ‘पुलिस ने 5 दिनों तक रखा भूखा’

डा कफील की पत्नी शबिस्ता का आरोप, ‘पुलिस ने 5 दिनों तक रखा भूखा’

गोरखपुर। नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ आयोजित एक सभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार मशहूर चिकत्सक डा कफील खान की पत्नी शबिस्ता खान ने डा कफील पर पुलिसिया ज़ुल्म की दास्ताँ बयान की है।

शबिस्ता ने कहा कि डा कफील को पुलिस ने 5 दिनों तक खाने का एक दाना भी नहीं दिया, उन्हें भूखा रखा गया और यातनाएं दी गयीं। उन्होंने जेल में बंद डा कफील की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

शबिस्ता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि डा कफील को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मथुरा जेल में डा कफील से मिलने गई थी, इस दौरान डा कफील ने बताया कि उन्हें जेल लाये जाने के बाद पांच दिनों तक खाने का एक दाना भी नहीं दिया गया।

शबिस्ता खान ने कहा कि डा कफील को मथुरा की जेल के बैरक में डा कफील को 100 से 120 कैदियों के साथ रखा गया है। जहाँ उनकी जान को खतरा बना हुआ है।

शबिस्ता ने डा कफील की सुरक्षा को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित, अपर मुख्य गृह सचिव, जेल प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर डा कफील की जान को खतरे का अंदेशा जताया है। पत्र में शबिस्ता ने डा कफील की सुरक्षा की मांग की है।

गौरतलब है कि डा कफील को दो दिसंबर को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में डा कफील को ज़मानत मिलते ही 13 फरवरी को डा कफील पर रासुका (एनएसए) लगा दी गई। जिससे ज़मानत मिलने के बावजूद भी डा कफील की जेल से रिहाई का रास्ता रुक गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital