शाहीन बाग़ में भारी पुलिसबल तैनात, धारा 144 लागू

शाहीन बाग़ में भारी पुलिसबल तैनात, धारा 144 लागू

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाके में पिछले दो महीने से अधिक समय से चल रहे नागरिकता कानून और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन को हिन्दू सेना की धमकी के मद्देनज़र इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इतना ही नहीं इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है।

गौरतलब है कि हिन्दू सेना ने एक प्रेस रिलीज जारी कर एक मार्च को शाहीन बाग़ में प्रदर्शनकारियों से रोड खाली कराने का एलान किया था। हालाँकि शनिवार को हिन्दू सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना शाहीन बाग़ मार्च रद्द करने का एलान किया है। हिन्दू सेना ने दिल्ली में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए अपने शाहीन बाग़ मार्च को स्थगित करने की बात कही है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि, ‘सोशल मीडिया पर 1मार्च को शाहीन बाग की तरफ प्रोटेस्ट मार्च निकालने के काफी मैसेज वायरल हुए थे। हमने अमन कमेटी और लोकल नेताओं से बात की, सभी ने एकमत होकर प्रदर्शन रद्द किया। एहतियात के तौर पर हम यहां मौजूद हैं।’

शाहीन बाग़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जॉइंट कमीश्नर डी.सी. श्रीवास्तव ने कहा, ‘एहतियातन सारे इंतज़ाम किए हैं, जिले के आला अफसर और CRPF की बाहरी फोर्स व दिल्ली पुलिस भी हमारे पास है। हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।’

इसे पहले हिन्दू सेना की धमकी को देखते हुए शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। ट्विटर पर शाहीन बाग़ ऑफिशियल नामक हैंडलर से अपील की गई है कि कम से कम अगले दो दिन तक शाहीन बाग़ प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग भाग लें। अपील में कहा गया है कि हिन्दू सेना के हाल के बयानो को देखते हुए शाहीन बाग़ में अगले दो दिनों तक लोग अधिक से अधिक तादाद में मौजूद रहें।

हिन्दू सेना की धमकी:

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्‌वीट कर कहा था कि हमलोगों ने ओखला, तुगलकाबाद और और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों के साथ बैठक की है, जिसमें लोगों ने अपनी समस्या बतायी।

उन्होंने कहा कि शाहीन बाग की सड़क पिछले दो महीने से ब्लॉक है, लेकिन अबतक इसे खाली नहीं करवाया गया है। इसी को देखते हुए हिंदू सेना 1 मार्च को शाहीन बाग की सड़क खाली कराने के लिए जायेगी। उन्होंने कहा कि दो फरवरी को दिल्ली पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़क खाली करा ली जायेगी, लेकिन दिल्ली पुलिस इसमें असफल रही।

सुप्रीमकोर्ट में 23 मार्च को होगी सुनवाई:

गौरतलब है कि शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जिसपर 23 मार्च को सुनवाई होनी है। प्रदशनकारियों की यह मांग है कि सरकार सीएए और एनआरसी को वापस ले, इसके विरोध में वे पिछले दो माह से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त कर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की थी, लेकिन वार्ताकार सफल नहीं हो पाये. वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद अब इसपर 23 मार्च को सुनवाई होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital