ये हो क्या रहा है: बिना सैंपल दिए ही दिग्विजय सिंह के पास आया मैसेज
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलो के बीच ऑक्सीजन और वैक्सीन की किल्लत की खबरों के बीच अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कोरोना जांच का काम सही से नहीं हो रहा है। मध्य प्रदेश में एक ही मोबाईल नंबर पर कई कई दर्जन कोरोना मरोजो के रजिस्टर होने का मामला सामने आ चूका है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया भी नहीं कि उनके मोबाईल पर मैसेज पहुंच गया कि आपका सैंपल ले लिए गया है। दिग्विजय सिंह ने इस मैसेज को लेकर सिस्टम पर सवाल खड़े किये हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन सैंपल देने से पहले ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट करने का काम कर लिया गया है।
दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपने ट्विटर कर बताया कि “क्या हो रहा है ? 10:02 बजे है… मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है… मैं अभी भी सैंपल देने का वेट कर रहा हूं…और मुझे यह मैसेज मिल गया कि आपका सैंपल ले लिया गया…9:39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजने का काम किया गया है ? मुझें नहीं पता… क्या कोई इतना दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है ?”
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “आरएमएल का स्टाफ आया और सुबह 10:35 बजे हमारा नमूना ले गया. इसकी व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद… लेकिन एक सुझाव है…. नमूना एकत्र होने के बाद व्यक्ति को संदेश उसे भेजा जाना चाहिए, नमूना एकत्र होने से पहले नहीं… यह इस तरह के भ्रम नहीं फैलेगा।”
दिगिवजय सिंह ने अपने पहले ट्वीट को भी अपने ट्विटर से हटा लिया है लेकिन नमूना लिए जाने से पहले ही मैसेज आना अपने आप में सिस्टम पर एक बड़ा सवाल बना हुआ है। यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री के मामले में गलती हो सकती है तो सामान्य लोगों के साथ और भी बड़ी गलती की जा सकती है।