आम जनता को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप, सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ FIR

आम जनता को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप, सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ FIR

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के दौरान शीतलकूची गोलीबारी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बीजेपी अल्पसंख्यक सैल के जिलाध्यक्ष सिद्दिकी अली मिया ने माथाभांगा पुलिस थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में बीजेपी माइनोरिटी सैल के जिलाध्यक्ष सिद्दिकी अली मिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसाया था। आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी ने बानारेश्वर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों को घेरे लें।

इतना ही नहीं शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ममता दीदी के भाषण ने लोगों को चुनावों के चौथे चरण के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के खिलाफ हमले के लिए उकसाया।

शिकायत में कहा गया सीएम ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान से भड़के गांव वालों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की। महिलाओं सहित गांव वालों ने केंद्रीय बलों पर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया, यह जानते हुए भी कि यह तैनात सुरक्षाकर्मियों की मौत का कारण भी बन सकता है।

गौरलतब है कि 10 अप्रैल को सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद आत्मरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर गोली चलानी पड़ी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने उस मतदान केंद्र पर मतदान टाल दिया था। आयोग ने इस घटना के बाद तीन दिनों तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital