Breaking: शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पुलिस के दो बड़े अधिकारी पहुंचे

Breaking: शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पुलिस के दो बड़े अधिकारी पहुंचे

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कवायद के तहत दिल्ली पुलिस बीच का रास्ता निकालने में जुट गई है।

इस बीच दिल्ली पुलिस के दो आला अधिकारी शाहीनबाग थाने पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस प्रवीण रंजन और डीसीपी चिन्मय बिस्वाल भी शाहीनबाग थाने में मौजूद हैं।

इतना ही नहीं पुलिस अधिकारीयों ने प्रदर्शनकारियों में से कुछ मुख्य लोगों को भी पुलिस स्टेशन बुला लिया है और बातचीत जारी है। पुलिस चाहती है कि किसी तरह प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाकर रास्ता खुलवाकर दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों को अमल में लाया जा सके।

सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों को ऑफर दिया है कि प्रदर्शन समाप्त करने से पहले प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली के एलजी अनिल बैजल से मुलाकात कराई जा सकती है। इस मुलाकात में प्रदर्शनकारी अपनी मांगो के संदर्भ में ज्ञापन दे सकते हैं।

हालाँकि खबर लिखे जाने तक शाहीनबाग़ प्रदर्शन से जुड़े अहम लोगों ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन लोगों का कहना है कि इस मामले में आज देर रात फैसला नहीं लिया जा सकता, इसलिए यह बातचीत कल भी जारी रह सकती है।

गौरतलब है कि शाहीन बाग़ में पिछले 35 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर धरना चल रहा है। बड़ी संख्या में सभी धर्मो से जुडी महिलाएं इस धरने में हिस्सा ले रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस को शाहीनबाग़ के 13 नंबर रोड को खाली कराने का निर्देश दिया था।

पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों से जनहित को ध्यान में रखकर रास्ता खाली करने की अपील की थी। वहीँ पुलिस के ऊपर अब हाईकोर्ट के आदेश को तामील कराने का दबाव भी बढ़ रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital