ऑक्सीजन की आपूर्ति पर हाईकोर्ट सख्त, ‘आपूर्ति में अड़चन डालने वालो को फांसी पर लटका देंगे’

ऑक्सीजन की आपूर्ति पर हाईकोर्ट सख्त, ‘आपूर्ति में अड़चन डालने वालो को फांसी पर लटका देंगे’

नई दिल्ली। दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आ रही अड़चनों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को एक बार फिर सख्त रुख दिखाया। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ो की मौत पर हाईकोर्ट पिछले कुछ दिनों में केंद्र और राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगा चुका है।

ऑक्सीजन की आपूर्ति में अन्य राज्यों द्वारा अड़चने पैदा किये जाने के आरोप पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त तेवर दिखाते हुए शनिवार को कहा कि “अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।“

इतना ही नहीं दिल्ली उच्च न्यायलय ने अपना कड़ा रुख दिखाते हुए केंद्र को फटकारा और कहा कि गंभीरता दिखाइए, आप कह रहे हैं कि ये लहर है। ये लहर नहीं, सुनामी है।

महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने दिल्ली सरकार से पूछा, “वो बताए कि कौन ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित कर रहा है,हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।“

कोर्ट की बेंच ने यह भी कहा कि हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे। दिल्ली सरकार स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्ल्त के बीच दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि दिल्ली को मिलने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति मे कई राज्य अड़चन डाल रहे हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ की गई बैठक में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह मामला उठाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital