दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें कोरोना के लक्षणों के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ के बाद उनका कोरोना परीक्षण कराया गया था। उनकी पहली टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उनका कोरोना का इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें अभी भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनका निमोनिया भी बढ़ गया है। वहीं बुखार अब भी है। शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है।

डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें राजीव गांधी अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक़ सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

बता दें कि सत्‍येंद्र जैन के पास स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से यह जिम्‍मेदारी डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं। जैन फिलहाल बिना विभाग के मंत्री हैं। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital