दिल्ली विधानसभा चुनाव: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव के लिए कल (मंगलवार) को वोटों की गिनती की जायेगी। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों की तस्वीर साफ़ होने के साथ ही यह तय हो जायेगा कि दिल्ली में किसी सरकार बन रही है।
दिल्ली में शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव में आधे से अधिक सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा, वहीँ कई सीटों पर मामला त्रिकोणीय बताया जाता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आये तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। वहीँ इसके पलट बीजेपी ने एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तो सीटों की तादाद भी बताई है। तिवारी का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी 48 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
कपिल मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि ‘दुखद बात ये है कि आप पार्टी चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है, ईवीएम पर सवाल उठा रही है। अभी तो रिजल्ट आए भी नहीं है और अभी से जो विलाप किया जा रहा है ये बताता है कि केजरीवाल और उनके लोगों एहसास हो चुका है कि ज़मीन पर जनता ने क्या जनादेश दिया है।’
कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि ‘कल दिल्ली में भाजपा सरकार बना रही है। ये निश्चित है क्योंकि जमीन पर जो लोग थे चाहे वो रिपोर्टर हों या पत्रकार हों या पार्टियों के कार्यकर्ता हों या जनता हो जो वोट डालने निकली थी। बाकि बीच में दो दिन का टाइम पास हो तो ये एग्जिट पोल आए हैं।’
वहीँ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज बीजेपी के दावे को हवाहवाई बताते हुए कहा कि दिल्ली में आमआदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन रही है।
आप सांसद ने कहा कि ‘ मैं 100% दावे के साथ कह रहा हूं कि आप पार्टी दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।2015 का रिकॉर्ड खुद से जनता तोड़ने जा रही है।EVM में खराबी और गड़बड़ी की बात हमने तो नहीं की। मनोज तिवारी गड़बड़ी की बात कर रहे हैं यानी चोर की दाढ़ी में तिनका।’
फिलहाल सभी की नज़रें मंगलवार को होने जा रहे मतगणना पर टिकी हैं। कल मतगणना के बाद चुनावी नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि एग्जिट पोल किस हद तक सही हैं।