सोनिया गांधी ने बुलाई कार्यसमिति की बैठक, सीएए पर बड़ा फैसला ले सकती है पार्टी

सोनिया गांधी ने बुलाई कार्यसमिति की बैठक, सीएए पर बड़ा फैसला ले सकती है पार्टी

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई है। यह बैठक शनिवार (11 जनवरी) को होगी।

वहीँ सोमवार (13 जनवरी) को नागरिकता कानून, एनआरसी जैसे अहम मुद्दों पर विपक्षी दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के साथ बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अहम मुद्दो पर पार्टी नेताओं की आम राय कायम की जायेगी।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो कार्यसमिति की बैठक में देश की अर्थव्यवस्था, देश में अशांति का माहौल, नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो कार्यसमिति की बैठक में दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

इतना ही नहीं पार्टी कई अहम मुद्दों पर कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव कांग्रेस नेताओं की राय लेगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता नागरिकता कानून और एनआरसी सहित कई मुद्दों पर पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

13 जनवरी को दिल्ली में जुटेंगे विपक्ष के दिग्गज:

पार्टी सूत्रों ने कहा कि सोमवार को (13 जनवरी) होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में करीब 16 पार्टियों के नेता भाग लेंगे। विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार शाम को ही दिल्ली पहुँच जाएंगे।

सूत्रों ने कहा कि सोमवार को विपक्ष की बैठक में नागरिकता कानूनम एनआरसी को लेकर विपक्ष अपनी रणनीति तय करेगा,साथ ही जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।

आज से अपनी गांधी शांति यात्रा शुरू करेंगे यशवंत सिन्हा:

वहीँ दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज (9 जनवरी) को मुंबई से दिल्ली तक की गांधी शांति यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश होती हुई 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि राजघाट पर संपन्न होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital