शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को चार दिनों की न्यायायिक हिरासत
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती,कैजान और सैमुअल मिरांडा को आज कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने शोविक और मिरांडा की चार दिन की जबकि कैजान की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आज तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किये जाने के दौरान एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की सात दिन की रिमांड मांगी थी। वहीं शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया। इसके अलावा ब्यूरो ने कैजान इब्राहिम की भी रिमांड मांगी।
डिप्टी डीजी, दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र, NCB मुथा अशोक जैन ने मीडिया को बताया कि हम उन्हें (रिया चक्रवर्ती) और शायद कुछ और भी लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे क्योंकि हमें भी स्पष्टता चाहिए कि किसने क्या किया।
वहीँ दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच करा रही सीबीआई टीम आज एक बार फिर सुशांत के बांद्रा स्थित फ़्लैट पर पर पहुंची। इस दौरान सुशांत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह वहां मौजूद थे। जांच एजेंसी की टीम के साथ दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी मौजूद थे।
सीबीआई ने यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की उस दिन क्या हुआ था। इससे पहले दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा चुका है।