धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, थाने में दी तहरीर

धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, थाने में दी तहरीर

अयोध्या। अयोध्या मामले में हिन्दू पक्षकार रखे धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई ज़मींन में पैसो के लेनदेन को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।

धर्मदास का आरोप है कि रामलला के मंदिर निर्माण के विस्तारीकरण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो जमीन खरीदी हैं उसमे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। धर्मदास ने जमीन बेचने वाले, खरीदने वाले और इस दौरान गवाह रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर भी दी है।

इतना ही नहीं धर्मदास ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित समर्पण निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है और ट्रस्ट के लोग ही इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नजूल की जमीन भी खरीदी बेचीं जा रही है जिसे बेचने और खरीदने का अधिकार केवल सरकार के पास होता है। इसमें संबंधित रजिस्‍ट्रार का नाम भी तहरीर में शामिल किया गया है।

तहरीर में कहा गया है कि ट्रस्ट सरकारी जमीन भी ऊंचे दामों पर फर्जी रजिस्ट्री वाले लोगों से खरीद रहा है। ज्यादातर जमीनें बाजार भाव से कई गुना कीमत पर खरीदी जा रही हैं। इस मामले में ट्रस्ट से जुड़े लोग, स्थानीय बीजेपी नेता और शहर के कई नामी व्यापारी भी शामिल हैं।

तहरीर में भ्रष्टाचार के आरोपी बताते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री व ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का नाम शामिल किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital