निजी लैब में कोरोना टेस्ट के चुकाने होंगे पांच हज़ार, दिल्ली के बाजार तीन दिन रहेंगे बंद

नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप को लेकर दुनियाभर में सतर्कता बरती जा रही। कोरोना प्रभावित लोगों के लिए जहाँ देश के अस्पतालों में प्रबंध किये गए हैं वहीँ निजी लेबोरेट्री में कोरोना टेस्ट के लिए पांच हज़ार रूपये तक चुकाने होंगे।
तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा जा रहा था कि निजी लैब में कोरोना टेस्ट फ्री में किये जाने पर विचार चल रहा है। देश में करीब 51 एनएबीएच सर्टिफिकेट प्राप्त लैब हैं जिन्हें लंबे समय से कोरोना वायरस की जांच करने के लिए अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) वैज्ञानिक रमन आर.गंगा ने कहा कि ‘हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट के लिए तैयार हैं। कोरोना के टेस्ट को प्राइवेट लैब्स द्वारा भी किया जाएगा। टेस्ट का जो खर्चा है वो 5000रुपए तक आ सकता है ये जानकारी हमने सरकार को दे दी है। सरकार को टेस्ट का मूल्य निर्धारित करना होगा।’
कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कल एक दिन का जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान कई राज्यों में निजी और सरकारी बसों का संचालन बंद रहेगा। वहीं जनता कर्फ़्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी, जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा।
वहीँ कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में तीन दिनों तक बाज़ार बंद रहेंगे और सिर्फ आवश्य वस्तुओं दवा और सब्जियों की दुकाने खुलेंगी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा एक बैठक में दिल्ली के सभी मार्केट (थोक एवं खुदरा बाजार) को तीन दिनों तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया।
संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली के सारे मार्केट शुक्रवार 21 मार्च से सोमवार 23 मार्च तक तक बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के कारण सभी मॉल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। मॉल में स्थित ग्रोसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रह सकती हैं।
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 21, 22 और 23 मार्च 2020 को बाजार बंद रहेंगे। 23 मार्च की शाम को स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद आगे के बारे में फैसला किया जाएगा।’
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी मॉल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। खान मार्केट रविवार और सोमवार को बंद रहेगा। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी।