मप्र कांग्रेस के इस ट्वीट से बना सस्पेंस ’15 अगस्त 2020 को कमलनाथ ही फहराएंगे झंडा’
नई दिल्ली। शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट से पहले भले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन राज्य कांग्रेस का दावा है कि 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ ही झंडा फहराएंगे। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से किये गए इस दावे के कई राजनैतिक मायने हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आये इस ट्वीट में दावा किया गया है कि ’15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विश्राम है।’ इस ट्वीट में यह भी कहा गया कि इसे संभालकर रखा जाए।
वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो गुरूवार रात 8 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत के बाद इस्तीफा देने का मन बना लिया था।
सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी जोड़तोड़ कर सरकार बचाने के पक्ष में नहीं थीं। उन्होंने कमलनाथ से साफतौर पर किसी बीजेपी विधायक को तोड़ने से परहेज करने को कहा। सूत्रों के मुताबिक सोनिया की इस सलाह के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा देने का निश्चय किया और शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों को अपने निर्णय से अवगत कराया।
हालाँकि सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु में रुके विधायकों के भोपाल वापस आने की सभी संभावनाएं फेल होने के बाद कई बीजेपी विधायक कमलनाथ के सम्पर्क में आ चुके थे जो विधानसभा में उनकी सरकार के पक्ष में वोट करने को तैयार थे।
इस ट्वीट को सँभाल कर रखना-
15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
ये बेहद अल्प विश्राम है।
— MP Congress (@INCMP) March 20, 2020
इसके बावजूद जब कमलनाथ ने सारी जानकारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी तो उन्होने बीजेपी विधायकों से समर्थन लेने के कमलनाथ के फैसले से असमर्थता जताई। इसलिए कमलनाथ ने अपना इस्तीफा रात में ही तैयार कर लिया था।
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद आये मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्वीट के कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी के संख्याबल में बहुत बड़ा अंतर् नहीं है। 7 विधायकों के इधर से उधर होने पर मध्य प्रदेश की नई बीजेपी सरकार अस्थिर हो जायेगी।