कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल: वादा किए गए 16 करोड़ नौकरियों को कब मुहैया कराया जाएगा

कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल: वादा किए गए 16 करोड़ नौकरियों को कब मुहैया कराया जाएगा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रोज़गार मेले में 75,226 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने को कांग्रेस ने ‘जुमला किंग’ का ‘इवेंटबाजी’ करार दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल भी दागा है कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते हुए हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पिछले आठ साल में नहीं दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अभी केवल चार राज्यों में ही हुआ है और सरकार को यह स्वीकार करना पड़ा है कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसे भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “कम से कम ‘जुमला राजा’ को यह स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि बेरोजगारी देश और युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है।” उन्होंने ट्वीट में लिखा, “इवेंटबाज़ी नहीं रोज़गार दो”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि वे 16 करोड़ नौकरियां कब तक देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले आठ वर्षों में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।

सुरजेवाला ने ट्विटर पर डाले गए अपने एक वीडियो में कहा, “ये 16 करोड़ नौकरियां कब तक मुहैया कराई जाएंगी और सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां कब तक भरी जाएंगी। प्रधानमंत्री को देश के युवाओं को जवाब देना होगा।”

इससे पहले सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “70 हज़ार नौकरी ऊँट के मुँह में जीरा ही सही, पर दिल्ली के राजा के बंद कान खुल तो गए। बेरोज़गारी की समस्या जानी तो। 8 साल में 16 करोड़ नौकरी देनी थी -2 करोड़ हर साल। अब 70 हज़ार नौकरी की इवेंटबाज़ी ही सही।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान यानी रोजगार मेला की शुरुआत की। इस रोजगार मेले के आगाज के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले चरण में देश के पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital