कांग्रेस ने BJP को दी क्रिसमस की बधाई, लिखा “जुमला Bells, जुमला Bells, जुमला All the way”

कांग्रेस ने BJP को दी क्रिसमस की बधाई, लिखा “जुमला Bells, जुमला Bells, जुमला All the way”

नई दिल्ली। आज क्रिसमस के मौके पर जहाँ लोग एक दूसरे को क्रिसमस शुभकामनायें दे रहे हैं और नए साल के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं वहीँ कांग्रेस ने क्रिसमस की शुभकामनाओं के बहाने बीजेपी पर तंज कसा है।

कांग्रेस ने बीजेपी को क्रिसमस की बधाई में लिखा ‘जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे.. ऑ वॉट फन इट इज टू सी व्हाट एन ऑनेस्ट गवर्मेंट माइट से।’ इस ट्वीट में कांग्रेस ने कुछ मीम्स भी शेयर किये हैं।

क्रिसमस की इस बधाई वाले ट्वीट में शेयर किये गए मीम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कॉर्टून बने हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमिस इज नेहरू जी अप्रूवल’ जबकि अमित शाह की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज फॉर मोदी टू डू व्हाट आई से।’ वहीँ ट्वीट में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी को भी जोड़ा गया है।

निर्मला सीतारमण की तस्वीर के साथ कांग्रेस पार्टी ने लिखा, ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज सम हेल्प ऑन द बजट प्लीज जबकि ईरानी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज माई ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट फॉर एनआरसी।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital