अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को वॉकओवर देते हुए करहल और जसवंतनगर सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है।

अखिलेश यादव की सीट करहल पर कांग्रेस ने ज्ञान देवी यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उन्हें नामांकन से रोक दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने जसवंत नगर सीट पर किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था।

हालांकि यह पहला अवसर नहीं है। कांग्रेस पहले भी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने से परहेज करती रही है। वहीँ समाजवादी पार्टी रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को वॉकओवर देती रही है।

पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मुलायम और अखिलेश के अलावा उन्होंने अजीत सिंह और जयंत चौधरी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था। वहीँ कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यदि बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनाव लड़ती हैं तो पार्टी उनके खिलाफ भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

वहीँ बहुजन समाज पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। बीएसपी ने अखिलेश यादव के सामने करहल सीट पर कुलदीप नारायण को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, जसवंतनगर सीट पर शिवपाल यादव के सामने ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को बीएसपी ने उतारा है। जबकि बीजेपी ने अखिलेश यादव के सामने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि भले ही कांग्रेस का समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रोग्रेसिव समाजवादफि पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ पार्टी द्वारा उम्मीदवार खड़ा न करना चुनाव बाद विपक्ष की एकता को बरकरार रखने का स्पष्ट संकेत है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital