बजट पर बोले टिकैत, “जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता”
नई दिल्ली। बजट 2022 पर जहां सत्तारूढ़ दल के नेताओं और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। वहीँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी बजट 2022 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राकेश टिकैत ने कहा कि बजट में जितना दिखाया जाता है उतना मिलता नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी।
किसान नेता ने कहा कि अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम क़ीमत में फसलों को ख़रीदकर MSP में महंगे क़ीमत में बेचती है। गौरतलब है कि तीनो कृषि कानून रद्द होने के बाद किसनो की एमएसपी पर खरीद के लिए कानून बनाने की अहम मांग सरकार के समक्ष लंबित है।
वही बजट को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने इसे सरहानीय बताते हुए कहा कि पिछली बार कृषि का बजट 1,23,000 करोड़ रुपए था, इस बार कृषि का बजट 1,32,000 करोड़ रुपए हैं। बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। जो-जो सुविधाएं आम लोगों को चाहिए, बजट में उसका प्रावधान किया गया है।