सीओ को धमकाने का ऑडियो वायरल, सीएम योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब

सीओ को धमकाने का ऑडियो वायरल, सीएम योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है।

वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह लखनऊ कैंट में तैनात सीओ को एक एफआईआर किये जाने के मामले में धमका रही हैं। इस ऑडियो में स्वाति सिंह को यह कहते सुना जा सकता है कि एफआईआर खत्म करिए, एक दिन आके बैठ लीजिएगा अगर यहां पर काम करना है तो …

जिस मामले में स्वाति सिंह लखनऊ कैंट के सीओ को धमका रही हैं वह मामला एक हाई प्रोफ़ाइल परिवार से जुड़ा है। जैसा कि स्वाति सिंह के वायरल ऑडियो में कहा गया है। फोन पर स्वाति सिंह सीओ से कह रही हैं हैं कि “इतना हाईप्रोफाइल केस है। पूरा जांच चल रहा है। आप कौन सी जांच कर रही हैं। चार दिन आए हुए आपको…….”

गौरतलब है कि महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह जिस मामले में फोन पर सीओ को धमका रही हैं वह मामला अंसल ग्रुप से जुड़ा है। अंसल एपीआई के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के सैकड़ों केस दर्ज हैं। अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वह लंदन जा रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल आडियो के बारे में पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह आडियो कब का है, लेकिन डीजीपी ने पूरे मामले पर एसएसपी लखनऊ से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सीओ कैंट बीनू सिंह का भी बयान लेने को कहा गया है।

मंत्री का ऑडियो वायरल होने पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्वाति सिंह को तलब किया है। सीएम ने मंत्री स्वाति सिंह को 5 कालिदास पर बुलाया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital