कांग्रेस ने जेपी नड्डा, पात्रा, स्मृति ईरानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा आज कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने तगड़ा पलटवार किया है और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ एफआईआई दर्ज कराने का एलान किया है।
गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है। [पात्रा ने दावा किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं एक डॉक्यूमेंट मिला है।
वहीँ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना संकट में देश की मदद करना तो दूर, भारतीय जनता पार्टी मदद करने वाले लोगों के खिलाफ दुष्प्रचार पर उतर आई है।
कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि “कोविड कु्प्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है। हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है।’’
गोरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच सामने आई ऑक्सीजन, बैड और वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को लगातार घेर रही है। देश के लोगों को वैक्सीन लग पाने से पहले ही दूसरे देशो को वैक्सीन भेजे जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
इतना ही नहीं पीएम केयर से खरीदे गए वेन्टीलेटरो के डिफेटिव निकलने को लेकर भी कांग्रेस लगातार सरकार से सवाल पूछ रही है। कांग्रेस ने बीजेपी शासित राज्यों में कोरोंना से हुई मृत्यु के आंकड़ों को लेकर भी सवाल दागे हैं।
अपडेट:
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी महासचिव बीेएल संतोष एवं अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस संचार विभाग के फ़र्ज़ी लेटर पेड का इस्तेमाल कर एक फ़र्ज़ी कागज तैयार किया और इसे कांग्रेस का टूल किट बताते हुए सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता और शोध विभाग के हैड राजीव गौड़ा ने ये एफआईआर दर्ज कराई है।