राहुल बोले, ‘कांग्रेस का पक्का वादा’: गुजरात में सरकार बनेगी तो राजस्थान की तर्ज़ पर होगा काम

राहुल बोले, ‘कांग्रेस का पक्का वादा’: गुजरात में सरकार बनेगी तो राजस्थान की तर्ज़ पर होगा काम

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत दिए हैं कि यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वहां राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तर्ज पर सरकार काम करेगी।

गुजरात में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में राहुल गांधी का बयान काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी का बयान गुजरात में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का पक्का वादा, संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी, पुरानी पेन्शन व्यवस्था (OPS) बहाल, समय पर प्रमोशन, राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक़ मिलेगा। #कांग्रेस_देगी_पक्कीनौकरी

वहीँ राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार 2018 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। किसान कर्जमाफी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संविदाकर्मियों का नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता समेत तमाम वादे पूरे किए जा चुके हैं।

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सामाजिक सुरक्षा की सोच को ध्यान में रखकर चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा रसोई, इन्दिरा मातृत्व पोषण योजना, उड़ान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गईं हैं। आगे भी जनहित के ऐसे कामों को आगे बढ़ाते रहेंगे।

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक एक हज़ार किलोमीटर से अधिक का फासला तय कर चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital