गुजरात चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए 4 नवंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

गुजरात चुनाव: उम्मीदवारों के चयन के लिए 4 नवंबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

नई दिल्ली। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने ऑब्ज़र्वर की रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अब आखिरी दौर में हैं।

उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम मुहर के लिए दिल्ली में 4 नवंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रमेश चेन्नीथला तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं। स्क्रीनिंग कमेटी में दो सदस्य महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शिवाजीराव मोघे और दिल्ली के पूर्व विधायक जय किशन हैं, जबकि पार्टी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा पदेन सदस्य हैं।

गुजरात में इस बार बनेगी कांग्रेस सरकार: गहलोत

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि गुजरात में इस बार बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। माउंटआबू में गहलोत ने कहा कि हमारा संकल्प है कि गुजरात में सरकार बनाएं। वहां मौजूदा सरकार के विरोध में लहर है। भाजपा इतनी घबरा गई है कि प्रधानमंत्री मोदी हर सप्ताह गुजरात आ रहे हैं। भाजपा घबरा गई है इसलिए अंत में ये यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital