कांग्रेस ने थरूर और चिदंबरम के बयान से पल्ला झाड़ा
नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान से कांग्रेस ने ख़ारिज कर दिया है।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमें किसी और देश से सबक सीखने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने को लेकर पी चिदंबरम और शशि थरुर ने सोशल मीडिया पोस्ट किये थे। उन्होंने अपने पोस्ट में बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा था।
कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर इसकी सराहना की थी। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत भी अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों को शीर्ष पद देने की इस परंपरा का अनुसरण करेगा।
शशि थरूर ने बाद में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “ब्रिटेन ने अपने नस्लवाद को पछाड़ दिया है, अन्य धार्मिक विश्वासों के लोगों को आत्मसात करने और स्वीकार करने की जबरदस्त इच्छा दिखाई है और इन सभी से ऊपर उन्होंने व्यक्ति की योग्यता को देखा है।”
अपनी ही पार्टी के नेताओं के बयानों पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के कई व्यक्ति राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बने। ऐसे में भारत को किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश अनेकता में एकता की मिसाल रहा है।
हालांकि जयराम रमेश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे। वाजपेयी जी और मोदी जी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं।
20-25 फरवरी के बीच में पूरी हो जाएगी भारत जोड़ो यात्रा:
वहीँ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने कहा, “एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे। हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए। 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी जी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5 वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल जी ने संबोधित किया और 35 छोटे-छोटे जनसभाएं की।