यूरोपियन यूनियन सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

यूरोपियन यूनियन सांसदों के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। यूरोपियन यूनियन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। पार्टी ने इसे संप्रभुता पर हमला बताते हुए कहा कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों को जम्मू और कश्मीर जाने की इजाजत देना देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर जाने दिया चाहिए।

वहीँ यूरोपियन यूनियन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी सवाल उठाये हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि “यह भारतीय संसद की सम्प्रभुता का अपमान है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, कमेटी को क्यों इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई?”

गौरतलब है कि यूरोपियन संसद प्रतिनिधिमंडल कल यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा होगा।

पीएमओ की तरफ से आया बयान:

इससे पहले आज सोमवार को सभी यूरोपियन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यूरोपीय सांसदों का भारत के कल्चर को जानना काफी खुशी का विषय है।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में दल का दौरा काफी सफल होगा, इस दौरान उन्हें भारत के कल्चर, यहां चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

अपनों ने ही उठाये सवाल:

वहीँ यूरोपियन यूनियन के सांसदों को कश्मीर के दौरे की अनुमति दिए जाने को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने भी सवाल उठाये हैं। स्वामी ने ट्विटर पर कहा कि “ये भारत की राष्ट्रीय नीति से विपरित है और भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए।”

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैं हैरान हूं कि विदेश मंत्रालय ने कुछ यूरोपीय सांसदों के इस दौरे की व्यवस्था की है, वो भी तब जबकि ये EU का आधिकारिक दौरा नहीं है। ये राष्ट्रीय नीति के विपरीत है, भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital