बेपर्दा हुए शिवराज, एक और विधायक ने कहा ‘शिवराज से मिला था 35 करोड़ का ऑफर’
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए मंगलवार देर रात बीजेपी द्वारा शुरू किया गया ‘ऑपरेशन कमल’ फेल होने के बाद मीडिया के सामने आये कांग्रेस के एक और विधायक महेश परमार ने सीधे तौर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का नाम लेकर कहा कि उन्हें बीजेपी में आने के लिए शिवराज सिंह ने 35 करोड़ का ऑफर दिया था।
इससे पहले मध्य प्रदेश के सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने खुलासा किया था कि भाजपा ने उन्हें खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था लेकिन वह किसी भी हाल में बिकने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ”शिवराज सिंह चौहान ने सीधे मुझे फोन किया और कहा था कि हम आपको 35 करोड़ रुपये देंगे, मंत्री बनाएंगे, साथ ही प्रलोभन दिया कि आप भाजपा में आओ।”
तराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक ने कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूँ, अगर मैं झूठ बोल रहा हूँ तो शिवराज सिंह शिवलिंग पर हाथ रखकर कह दें कि उन्होंने मुझे फ़ोन नहीं किया। उन्होंने कहा कि शिवराज कसम खाकर यह कह देंगे कि मैं झूठ बोल रहा हूँ तो मैं ज़िंदगीभर के लिए राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
वहीँ इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी ने 8 विधायकों को हरियाणा के मनेसर में आईटीसी होटल में रोककर रखा हुआ है और उन विधायकों की हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ निगरानी कर रही है तथा किसी को उन विधायकों से मिलने नहीं दिया जा रहा।
देर रात होते होते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी जयवर्धन सिंह भी होटल आईटीसी पहुँच गए। इस दौरान नाटकीय ढंग से कांग्रेस नेता बसपा विधायक रामाबाई को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
वहीँ बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि आठ में से 06 विधायकों की वापसी हो चुकी है और शेष विधायक भी वापस आ जायेंगे। वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ ये पचा नहीं पा रहे हैं 50-100 करोड़ इनके लिए मायने नहीं रखते हैं। इस सबके पीछे शिवराज सिंह,नरोत्तम मिश्रा,संजय पाठक,विश्वास सारंग,भूपेंद्र सिंह हैं, इतना पैसा कमाया-इतना पैसा कमाया कि बस पूछिए मत।’