दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाको का दौरा करने पहुंचे राहुल, अन्य नेता भी मौजूद

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाको का दौरा करने पहुंचे राहुल, अन्य नेता भी मौजूद

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सिंह हुड्डा और शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद हैं।

पूर्वोत्तर दिल्ली के बृजपुरी में हिंसा का जायजा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘जब राजधानी में हिंसा होती है। तो दुनिया में इंडिया की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचती है। इस प्रकार की राजनीति से सिर्फ स्कूल को नुकसान नहीं पहुंचता पूरे देश को नुकसान पहुंचता है। दुख का समय है।’

इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी थी कि राहुल गांधी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल आज ही दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर जाएगा। संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब तक दिल्ली हिंसा के बारे में सदन में चर्चा नहीं होगी तब तक सदन के अंदर और बाहर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीँ दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्रवाही वाधित हुई। हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं, राज्यसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में 11 मार्च और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा कराने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा कराये जाने की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद लोकसभा कल 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, मणीकम टैगोर, मनीष तिवारी, और जसबीर सिंह गिल ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital