हिमाचल प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने तय किये उम्मीदवारों के नाम, आज जारी होगी लिस्ट

हिमाचल प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने तय किये उम्मीदवारों के नाम, आज जारी होगी लिस्ट

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और आज उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी हो सकती है।

कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी 68 उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी की जाएगी। लांबा ने शिमला से जारी अपने बयान में कहा कि कांग्रेस आलाकमान सभी 68 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी करेगी।

वहीँ इससे पहले रविवार को कांग्रेस की ओर से दावा किया गया था कि पहली सूची में 57 उम्मीदवारों का एलान किया जाएगा। सूत्रों की माने तो जिन सीटों पर टिकिट के दावेदार ज़्यादा थे उन सीटों पर भी उम्मीदवार के नाम का चयन कर लिया गया है।

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार यानी 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। जबकि, नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

राज्य में पिछले कई दशकों से सरकार बदलने का क्रम जारी है। यहां एक बार कांग्रेस और एक बार गैर कोंग्रेसी सरकार बनती रही है। इस लिए माना जा रहा है कि हिमाचल में इस बार भी सत्ता परिवर्तन होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital