राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, गहलोत-पायलट ने दिया एकजुटता का संदेश

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, गहलोत-पायलट ने दिया एकजुटता का संदेश

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले आज बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायको ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, अजय माकन और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन 19 विधायकों (सचिन पायलट और 18 विधायक जो उनका समर्थन कर रहे थे) के बिना भी हम बहुमत साबित कर सकते थे लेकिन इससे हमें खुशी नहीं मिलती। हम विश्वास मत लाएंगे।

बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सबकुछ अच्छे से हो गया। अब कांग्रेस परिवार एक साथ है, हम मिलकर भाजपा की गंदी राजनीति के खिलाफ लड़ेंगे। कल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी एकजुटता से खड़ी होगी।’

कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि ‘एक महीने तक हमने जो भी सुना और सहा वो आपके सामने है लेकिन हम लोग अपनी मर्यादा में रहे। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मैं पहले भी कांग्रेस में था जब कांग्रेस से हटाया गया तब भी और आज भी कांग्रेस में हूं और आगे भी कांग्रेस में रहूंगा।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता हैं और सब उनका सम्मान करते हैं। अगर भाजपा चाहती हो तो वो कल अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ये उनका काम है।

आज संपन्न हुई विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों की मौजूदगी से साफ़ हो गया है कि कांग्रेस में गहलोत और पायलट के बीच पैदा हुआ विवाद अब खत्म हो चूका है और कल से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान गहलोत सरकार फ्लोर टेस्ट पर खरी उतरेगी।

इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफी दिनों बाद आमना सामना हुआ। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर पुराने गीले शिकवे खत्म होने का संकेत दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital