गुलाम नबी आज़ाद बनाये गए कोरोना टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन

गुलाम नबी आज़ाद बनाये गए कोरोना टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कांग्रेस ने कोविड-19 रलीफ़ टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद को टास्क फ़ोर्स का चेयरमैन बनाया गया है।

कांग्रेस द्वारा बनाये गए 13 सदस्यीय टास्क फ़ोर्स में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पवन कुमार बंसल, पवन खेड़ा, डा अजय कुमार, मनीष चत्रथ, गुरदीप सिंह सप्पल और युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को शामिल किया गया है।

यह टास्क फ़ोर्स कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यो की मॉनिटरिंग और कोर्डिनेशन का काम करेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से आज टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति का पत्र जारी किया गया।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर हाल ही में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए प्रयास और तेज करने का निर्णय लिया गया था।

अभी हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई थी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से लोगों की हर सम्भव मदद करने की अपील की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital