पीएम की कोविड बैठक को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, “क्रोनोलॉजी समझिये”

पीएम की कोविड बैठक को लेकर कांग्रेस का सरकार पर तंज, “क्रोनोलॉजी समझिये”

नई दिल्ली। कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि “क्रोनोलॉजी समझिये” क्यों कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड संबंधी चिंताओं पर राहुल गांधी को एक दिन पत्र लिखा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने से कुछ दिन पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

कांग्रेस ने यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी के गुरुवार को बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने से कुछ ही घंटे पहले आया है। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, “जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट ड्राइविंग चाइनीज सर्ज के 4 मामले सामने आए।”

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को पत्र लिखा। प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा परसों दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिये।”

सरकार पर भारत जोड़ो यात्रा को कोरोना के लिए टारगेट किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को बीजेपी द्वारा कर्नाटक और राजस्थान में मार्च निकालने की ओर इशारा किया था, और कहा था कि जनता के स्वास्थ्य के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा राजनीति करना एक बहुत गंभीर मुद्दा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अब हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा कोर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख सलमान खुर्शीद का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा रद्द नहीं की जाएगी। हालांकि खुर्शीद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमो का ध्यान रखा जायेगा।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस की इस यात्रा से सरकार डरी हुई है, इसलिए तरह-तरह के आदेश और पत्र जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक प्रणाली में, प्रत्येक पार्टी और व्यक्ति को अपने मन की बात कहने का अधिकार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital