कांग्रेस ने यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 30 नाम वाली स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना का नाम शामिल है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, प्रदीप जैन आदित्य, आचार्य प्रमोद कृष्णम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, ज़फ़र अली नकवी, इमरान प्रतापगढ़ी, सुप्रिया श्रीनेत, वर्षा गायकवाड़, हार्दिक पटेल, उमाशंकर पांडे, शिव पांडे और तौकीर आलम के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। चौथे चरण में 23 फरवरी को राज्य के 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। इनमे पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं।