गुजरात में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इस आरोप पत्र में राज्य सरकार पर 22 आरोप लगाए गए हैं।
आरोप पत्र में कांग्रेस ने राज्य सरकार और भाजपा को घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी के शासन में गुजरात की जनता को भूख, भय और अत्याचार ही नसीब हुआ है।
आरोप पत्र में गुजरात में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार होने का बड़ा आरोप लगाया गया है। आरोप पत्र में मोरबी पुल हादसे का ज़िक्र करते हुए कहा गया है कि यह हादसा भाजपा शासन में हुए भ्रष्टाचार का बड़ा सबूत है।
आरोप पत्र में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के आयोजन लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन करके भाजपा ने राज्य में कोरोना फैलाया।
इतना ही नहीं आरोप पत्र में बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई का मुद्दा भी उठाया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि बीजेपी सरकार ने दोषियों को रिहा करने के लिए स्थापित नियमों व परंपरा की अनदेखी की।
आरोप पत्र में कहा गया है कि गुजरात में बीजेपी शासन के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा करके स्वास्थ्य बजट में कमी की गई, जिसके कारण कुपोषण बढ़ा है और विशेषज्ञों के 90 फीसदी पद रिक्त हैं।
इसके अलावा कांग्रेस द्वारा जारी किये गए आरोप पत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों में सरकार समर्थक कुछ उद्योगपतियों को सरकारी खजाने की कीमत पर अमीर बनाना, राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट करना, गरीबी में व्यापक बढ़ोतरी तथा आवश्यक चीजों की कीमतों में भारी वृद्धि का मुद्दा भी उठाया गया है।