अंबेडकर जयंती पर बोलीं सोनिया गांधी ‘कांग्रेस हमेशा डा. अंबेडकर के बताये रास्ते पर चली है’

नई दिल्ली। भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश में एक समानता लेन वाले समाज की स्थापना पर जोर दिया है। सदियों से चली आ रहे भेदभाव, छुआछूत और असमानता के खिलाफ निर्णायक संघर्ष किया।
उन्होंने कहा, “आज अगर समाज के हाशिए पर मौजूद कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी देश के सबसे ऊंचे स्थान पर लोकतांत्रिक तरीके से पहुंच सकता है, तो यही 73 सालों की हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है और यही बाबा साहब के सपनों और आकांक्षाओं को सच्ची श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने कहा, “आज जब रूढ़िवादिता और भेदभाव की सोच समाज को कमजोर करने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस की ये कोशिश है कि देश का हर वर्ग बराबरी से प्रगति करे और बिना भेदभाव के हम सब मिलकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें. यही बाबा साहेब का रास्ता है।”
कांग्रेस ने लांच किया अपना डिजिटल चैनल:
बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस ने अपना डिजिटल चैनल शुरू किया है। यूटूयब पर चलने वाले इस चैनल का नाम INC TV रखा गया है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह INC TV डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म इस अंधविश्वास, अंधभक्ति, विवेकहीनता और अभिव्यक्ति की आजादी पर लगी गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की एक छोटी सी शुरुआत है। जो महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप है। इसकी औपचारिक शुरुआत हम 24 अप्रैल 2021 से करेंगे।
वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि आज हम भारत रत्न बाबा साहब की 130 वीं जयंती मना रहे हैं। हमें ख़ुशी है कि इस मौके पर पार्टी की तरफ से INC TV डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच किया जा रहा है। हम चाहते हैं कांग्रेस के विचारों का व्यापक प्रचार और प्रसार इसके माध्यम से हो।