हिमाचल में बहुमत के पार हुई कांग्रेस, बीजेपी पिछड़ी

हिमाचल में बहुमत के पार हुई कांग्रेस, बीजेपी पिछड़ी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना से मिले ताजा रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि बहुमत के लिए उसे 35 सीट चाहिए थीं।

वहीँ रुझानों में शुरू में कांटे की टक्कर में फंसी बीजेपी अब सिमट कर 27 सीटों पर रह गई है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी उम्मीदवार 27 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीँ अन्य 03 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

जीते हुए उम्मीदवारों को राजस्थान शिफ्ट कर सकती है कांग्रेस:

इस बीच खबर है कि बीजेपी के ऑपरेशन लॉट्स की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस अपने जीते हुए उम्मीदवारों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ के किसी होटल में शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रभारी राजीव शुक्ला मतगणना पर लगातार नज़र रखे हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि रुझानों में आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवारों को लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है और निर्वाचन का प्रमाणपत्र मिलने के बाद तुरंत शिमला पहुंचने के लिए कहा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital