हार पर हाहाकार: तारिक अनवर ने बिहार में हार का बताया ये कारण

हार पर हाहाकार: तारिक अनवर ने बिहार में हार का बताया ये कारण

नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने को लेकर पार्टी नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कल बिहार के एक कांग्रेस नेता द्वारा राज्य में पार्टी की पराजय के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व को ज़िम्मेदार ठहराए जाने के बाद आज कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार में महागठबंधन की सरकार न बन पाने के लिए कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन को ज़िम्मेदार बताया है।

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने ट्वीट कर कहा कि “हमें सच को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया। कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन ज़रूर करना चाहिए कि उस से कहाँ चूक हुई ? MIM की बिहार में इंटरी शुभ संकेत नहीं है”

वहीँ न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बिहार की जनता एक तरीके से मन बना चुकी थी, लेकिन हमसे कहीं न कहीं चूक हुई है। कोई भी फैसला करने से पहले बिहार में अपने शीर्ष नेतृत्व, चुनाव उम्मीदवारों, हमारी ज़िला कांग्रेस समितियों के साथ चर्चा करेंगे और हाई कमान को अवगत कराएंगे।

गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी दलों के गठजोड़ वाले महागठबंधन में कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं। इसके बावजूद कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर ही चुनाव जीत सकी।

इससे पहले कल कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने प्रदेश नेतृत्व को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के वजह से आज हमारी सरकार नहीं बनी। 40 वर्षों से आप मिथिलांचल में राजनीति कर रहें। RJD ने आपको 70 सीट दी और आप 19 सीट ही जीतें, आप से अच्छा प्रदर्शन लेफ्ट पार्टी करती है।मेरा सोनिया जी से निवेदन है कि आप हम कांग्रेसियों को बचा लीजिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital