यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रर्किया को अंतिम रूप दिया गया।
वर्चुअल माध्य्म से हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो पार्टी नेताओं ने यूपी की करीब 50 विधानसभा सीटों पर मंथन किया और उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस चुनाव समिति की अगली बैठक 15 नवंबर को रखी गई है। शनिवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य मौजूद थे।
सूत्रों ने कहा कि यूपी में 40 फीसदी टिकिट महिलाओं को दिए जाने के एलान के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी से महिला उम्मीदवारों से टिकिट के लिए आवेदन मांगने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने टिकिट के दावेदारों के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की है।
वहीँ दूसरी तरफ शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीन प्रतिज्ञा यात्राओं को बाराबंकी में कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया। ये यात्राएं 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन अलग-अलग मार्गों- बाराबंकी से बुंदेलखंड, सहारनपुर से मथुरा और वाराणसी से रायबरेली तक विभिन्न विधानसभाओं में जायेगी ।