दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, पढिये- किसे, कहाँ से मिला टिकिट

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, पढिये- किसे, कहाँ से मिला टिकिट

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा को पुरानी दिल्ली चांदनी चौक सीट से उम्मीदवर बनाया गया है। वहीँ कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद को संगमविहार विधानसभा सीट से टिकिट दिया गया है।

कांग्रेस द्वारा शनिवार को जारी की गई 54 उम्मीदवारों की पहली सूची में नरेला से सिद्धार्थ कुंद्दू, तिमारपुर से अमरलता सांगवान, आर्दश नगर से मुकेश गोयल, बादली से देवेंद्र यादव, रिठाला से प्रदीप कुमार पांडेय, बवाना से सुरेंद्र कुमार, मुंडका से नरेश कुमार, सुल्लतानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जट से मनदीप सिंह, मंगोलपुरी से राजेश लीलोटिया, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, शालीमार बाग से जेएस नायोल, शकूरपुर बस्ती से देवराज अरोड़ा, त्रिनगर से कमलकांत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीँ वजीरपुर सीट से हरिकिशन जिंदल, मॉडल टाउन से अकांशा औला, सदर बाजार से सतवीर शर्मा, चांदनी चौक से अल्का लांबा, मटिया महल से मिर्जा जावेद अली, बल्लीमारन से हारून युसूफ, करोल बाग से गौरव धनक, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ, मोती नगर से रमेश कुमार पोपली, राजौरी गार्डन से अमनदीप सिंह सुदन, हरिनगर से सुरेंद्र शेट्टी, जनकपुरी से राधिका खेड़ा, द्वारका से आर्दश शास्त्री, मटियाला से सुमेश शौकीन, नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव और दिल्ली कैंट से संदीप तंवर को टिकिट दिया गया है।

कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से तलविंदर सिंह मारवा, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आरके पुरम से प्रियंका सिंह, छतरपुर से सतीश लोहिया, देवली(सु) से अरविंदर सिंह, अंबेडकर नगर से यदुराज चौधरी, संगम विहार से पूनम आजाद, ग्रेटर कैलाश से सुखवीर सिंह पवार, कालकाजी से शिवानी चोपड़ा, तुगलकाबाद से शुभम शर्मा, त्रिलोकपुरी से विजय कुमार, पटपड़ गंज से लक्ष्मण रावत, लक्ष्मी नगर से हरि दत्त शर्मा, विश्वास नगर से गुरुचरण सिंह राजू, कृष्णा नगर से डॉ. अशोक कुमार वालिया, गांधी नगर से अरविंद्र सिंह लवली, शहादरा से डॉ. नरेंद्र नाथ, सीमापुरी से वीर सिंह धीगन, रोहताश नगर से वीपिन शर्मा, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद, बाबरपुर से अनविक्षा त्रिपाठी जैन, गोकलपुर(सु) से डॉ. एसपी सिंह और मुस्तफाबाद से अली मेंहदी को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिल्ली में राज्य की 70 विधानसभाओं के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है वहीँ 11 फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किये जाएंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर और बीजेपी 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामो का एलान कर चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital