गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी में गठबंधन हुआ

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी में गठबंधन हुआ

नई दिल्ली। गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के बीच गठबंधन हो गया है। हालांकि इस गठबंधन के तहत एनसीपी राज्य की 182 सीटों में से मात्र 3 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि एनसीपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ेगी।

उन्होंने दावा किया कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम 125 सीटों पर जीत हासिल होगी। चुनाव में गठबंधन को लेकर ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस ने उन दलों के साथ समझौता करने का निर्णय लिया है, जो यूपीए-1 और यूपीए-2 में राष्ट्रीय स्तर पर हमारे साथ थे।

उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले और संविधान तथा देश की एकता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोग फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। ठाकोर ने बताया कि गठबंधन में जिन तीन सीटों पर एनसीपी चुनाव लड़ेगी उनमे आनंद जिले की उमरेठ, अहमदाबाद जिले की नरोदा और दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया सीट शामिल है।

गुजरात एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल बोस्की ने कहा कि कांग्रेस ने हम पर भरोसा जताया है और हम पूरी ताकत से तीनो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी सरकार के कामकाज से बेहद नाराज़ है।

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे, उन्होंने पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी।

गुजरात में जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे राज्य में प्रचार जोर पकड़ रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे। जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital